अंडर 19 वर्ल्ड कप: सलामी जोड़ी के बीच 328 रन की साझेदारी, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रचा इतिहास (Image Source: IANS)
श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने 'अंडर 19 वर्ल्ड कप' में इतिहास रच दिया है। दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा की जोड़ी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 8वें मुकाबले में जापान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 43.5 ओवरों में 328 रन की साझेदारी की। इसी के साथ इंग्लिश बल्लेबाजों का रिकॉर्ड टूट गया।
इससे पहले, 27 जनवरी 2016 को फिजी के खिलाफ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने जैक बर्नहैम के साथ दूसरे विकेट के लिए 303 रन जुटाए थे। अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक किसी भी विकेट के लिए सिर्फ दो बार 300 या उससे अधिक रन की साझेदारी हुई है।
नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले जा रहे ग्रुप-सी के इस मुकाबले में जापान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।