अंडर 19 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 252 रन से धोया, तंजानिया पर अफगानिस्तान की 9 विकेट से जी (Image Source: IANS)
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की। एक ओर, ग्रुप-सी के मैच में इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 252 रन से रौंदा। वहीं, दूसरी तरफ ग्रुप-डी में अफगानिस्तान ने तंजानिया को 9 विकेट से मात दी।
हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में ग्रुप-सी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने बेन मेयस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट खोकर 404 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए बेन मेयस ने 117 गेंदों में 8 छक्कों और 18 चौकों के साथ 191 रन बनाए, जबकि जोसेफ मूर्स 81 रन बनाकर आउट हुए।