अंडर 19 वर्ल्ड कप: सलामी जोड़ी के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, श्रीलंका ने जापान को 203 रन से रौंदा (Image Source: IANS)
दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा के बीच ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का शानदार आगाज किया है। इस टीम ने नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर जापान के खिलाफ 203 रन से विशाल अंतर से जीत दर्ज की।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 387 रन बनाए। दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा की सलामी जोड़ी ने 43.5 ओवरों में 328 रन की साझेदारी की। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
दिमंथा महावितान 125 गेंदों में 11 चौकों के साथ 115 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में विरान ने भी अपना विकेट गंवा दिया, जिन्होंने 143 गेंदों में 1 छक्के और 26 चौकों के साथ 192 रन की पारी खेली।