अंडर 19 वर्ल्ड कप: शिनोजादा ने इतिहास रचा, आयरलैंड को 191 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचे अफगान (Image Source: IANS)
फैसल शिनोजादा की ऐतिहासिक पारी के दम पर अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का 'सुपर-6' मुकाबला 191 रन से जीतकर सेमीफाइनल-2 में जगह बना ली है। यह सेमीफाइनल मुकाबला 4 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।
ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड खिताबी रेस से बाहर हैं।
शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने 7 विकेट खोकर 315 रन बनाए। इस टीम ने 27 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।