अंडर 19 वर्ल्ड कप: 36 ओवरों में सिर्फ 85 रन पर ऑलआउट तंजानिया, पूरी पारी में महज 2 चौके (Image Source: IANS)
अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को हाई परफॉर्मेंस ओवल में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 18वें मुकाबले में तंजानिया सिर्फ 85 रन पर सिमट गई। यह टीम 36 ओवरों में सिर्फ 2 ही चौके लगा सकी। 11 बल्लेबाज मिलकर एक अदद छक्का नहीं लगा सके।
इस टीम के सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। 8 बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सके, जिनमें तीन खिलाड़ी खाता तक खोलने में नाकाम रहे।
ग्रुप डी के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तंजानिया को भारी पड़ा। यह टीम महज 36 ओवर ही मैदान पर टिक सकी।