पाकिस्तान ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। दाएं हाथ के स्पिनर उस्मान तारिक के लिए ये मैच यादगार रहा। तारिक ने हैट्रिक विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बने।
उस्मान तारिक ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक विकेट लिया। तारिक जिम्बाब्वे की पारी का 10वां ओवर कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने विकेट लिया और अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए। उस्मान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उस्मान ने अपने दूसरे ही मैच में ये उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज हैट्रिक ले चुके हैं।