Raipur: 2nd ODI Match: India vs South Africa (Image Source: IANS)
ODI Match: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी को कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। ग्रुप ए में शामिल गत विजेता कर्नाटक 24 दिसंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
कर्नाटक की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है, जबकि रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को उपकप्तान बनाया गया है। येरे गौड़ टीम के हेड कोच होंगे। मंसूर अली खान और शबरीश मोहन क्रमश: बॉलिंग और फील्डिंग कोच होंगे।
केएल राहुल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कमान संभाल चुके हैं। उस सीरीज में भारत ने मेहमान टीम के विरुद्ध 2-1 से जीत हासिल की थी।