Advertisement

जायसवाल दोहरे शतक के करीब, भारत 336/6

विशाखापत्तनम, 2 फरवरी (आईएएनएस) युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 179 ) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को दोहरे शतक के करीब पहुंच रहे हैं जिसकी बदौलत भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 336 रन

Advertisement
Visakhapatnam: First day of the second Test cricket match between India and England
Visakhapatnam: First day of the second Test cricket match between India and England (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Feb 02, 2024 • 04:58 PM

IANS News
By IANS News
February 02, 2024 • 04:58 PM

विशाखापत्तनम, 2 फरवरी (आईएएनएस) युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 179 ) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को दोहरे शतक के करीब पहुंच रहे हैं जिसकी बदौलत भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं।

जायसवाल ने 253 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगाए हैं। स्टंप्स के समय उनके साथ रविचंद्रन अश्विन 10 गेंदों में पांच रन बनाकर मौजूद हैं।

Trending

जहां जायसवाल एक बड़े दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद पिच पर 6 विकेट लेकर मामले को संतुलित बनाए रखा है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी जायसवाल को उनकी 179* की बेहतरीन पारी के लिए बधाई दे रहे हैं।

भारत के अन्य सभी बल्लेबाज़ों को भी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी क्या अर्धशतक तक में नहीं तब्दील कर पाया। हालांकि कल सुबह जायसवाल, अपने राजस्थान रॉयल्स के सीनियर साथी अश्विन के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 400 के पार ले जाना चाहेंगे।

कप्तान रोहित शर्मा 14, शुभमन गिल 34,श्रेयस अय्यर 27, रजत पाटीदार 32, अक्षर पटेल 27 और श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दिन 22 वर्षीय जायसवाल के नाम रहा जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर और दूसरा शतक बनाया।इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन था।

इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण कर रहे शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement