Advertisement

तीसरे दिन लंच तक भारत 130/4, गिल ने जड़ा अर्धशतक

सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के लंच सेशन तक 4 विकेट पर 130 रन बना लिए। टीम दूसरी पारी में 273 रन से आगे हैं। वहीं, शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन बल्लेबाज

IANS News
By IANS News February 04, 2024 • 12:20 PM
Visakhapatnam: First day of the second Test cricket match between India and England
Visakhapatnam: First day of the second Test cricket match between India and England (Image Source: IANS)
Advertisement
सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के लंच सेशन तक 4 विकेट पर 130 रन बना लिए। टीम दूसरी पारी में 273 रन से आगे हैं। वहीं, शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है।

लंच के समय भारत का स्कोर 35 ओवर में 130/4 है, जिसमें गिल 60 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की। जबकि अक्षर पटेल (नाबाद 2 रन) उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।

भारत इंग्लैंड से थोड़ा आगे है, जिसने चार विकेट लेकर जोरदार वापसी की जिसमें जेम्स एंडरसन ने स्विंग गेंदबाजी का एक और मंत्रमुग्ध कर देने वाला स्पैल डाला।

Trending


गिल आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हो सकते थे अगर उन्होंने टॉम हार्टले के खिलाफ एलबीडब्ल्यू के फैसले पर डीआरएस नहीं लिया होता।

इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट रेहान अहमद और टॉम हार्टले को भी मिला। भारत से कप्तान रोहित शर्मा 13, यशस्वी जायसवाल 17, श्रेयस अय्यर 29 और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर आउट हुए।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS