Visakhapatnam: Second cricket test match between India and England (Image Source: IANS)
![]()
विशाखापत्तनम, 3 फरवरी (आईएएनएस) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शनिवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 45 रन पर छह विकेट झटके और इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर समेट कर भारत को 143 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोये 28 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 171 रन की हो गयी है।
दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोये 28 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 171 रन की हो गयी है। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 15 और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने तीन-तीन चौके लगाए हैं।