पर्थ स्कॉर्चर्स ने विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के 33वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को 30 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ विजेता टीम ने प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। बल्लेबाजी के बाद गेंद के साथ अपनी चमक बिखेरने वालीं सोफी डिवाइन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस सीजन 9 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस टीम के पास फिलहाल 10 प्वाइंट्स हैं। वहीं, 9 में से 4 मुकाबले जीतने वाली मेलबर्न रेनेगेड्स अंकतालिका में पांचवें पायदान पर मौजूद है।
वाका ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवरों मे 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। बेथ मूनी ने केटी मैक के साथ पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। मैक 18 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मूनी ने मैडी डार्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 24 रन जुटाते हुए टीम का अर्धशतक पूरा करवाया। मूनी ने 18 गेंदों में 21 रन की पारी खेली।