मेलबर्न स्टार्स ने शनिवार को जंक्शन ओवल में खेले गए विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के 28वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 45 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ मेलबर्न स्टार्स ने प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान अपने नाम कर लिया है।
मेलबर्न स्टार्स 7 में से 5 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। इस टीम ने 1 मैच गंवाया है, जबकि 1 मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। वहीं, दूसरी ओर मेलबर्न रेनेगेड्स ने 8 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं। यह टीम 4 मैच गंवा भी चुकी है। रेनेगेड्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इस टीम ने महज 14 रन पर रिस मैककेना (4) का विकेट गंवा दिया था। यहां से मेग लैनिंग ने एमी जोन्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 62 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। एमी जोंस 33 गेंदों में 7 चौकों के साथ 43 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।