South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाराबती स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस मुकाबले की मेजबानी पर खुशी जताते हुए यहां विश्व-स्तरीय खिलाड़ियों का स्वागत किया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में पहले टी20 मैच के मौके पर भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को मेरी शुभकामनाएं। ओडिशा का खेल भावना की सबसे अच्छी परंपराओं को बनाए रखने का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और बाराबती क्रिकेट के लिए हमारे गहरे लगाव की एक प्यारी निशानी है। हमें बेहद प्रसन्नता है कि हम विश्व-स्तरीय खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं, जो ओडिशा, देश के खेल हब में शानदार क्रिकेटीय जौहर दिखाएंगे।"
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि यह मैच खिलाड़ियों के समर्पण और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करेगा। साथ ही उस कल्चरल दोस्ती का भी जश्न मनाएगा, जिसे खेल हमारे देशों के बीच इतनी मजबूती से बढ़ावा देते हैं। हजारों क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को फ्लडलाइट्स से नहाए स्टेडियम और खूबसूरत कटक की सर्दियों की शाम में देखने का इंतजार कर रहे हैं। ओडिशा यादगार पलों और मिलकर जश्न मनाने से भरी एक जबरदस्त शाम के लिए तैयार है। आज क्रिकेट जरूर जीतेगा।"