एशिया कप हमने जीता है, ट्रॉफी जल्द हमारे पास होगी: हरभजन सिंह (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईएएनएस को विशेष साक्षात्कार दिया है। इस दौरान उन्होंने भारत को जल्द एशिया कप का खिताब मिलने की उम्मीद जताई साथ ही शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाए जाने के बीसीसीआई के फैसले का भी समर्थन किया है।
पूर्व स्पिनर ने गिल की वनडे कप्तान के रूप में नियुक्ति, रोहित शर्मा के नेतृत्व कौशल, भारतीय क्रिकेट के विकास, पंजाब से शीर्ष क्रिकेटरों के उभरने, एशिया कप ट्रॉफी विवाद और पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों, ललित मोदी द्वारा 18 साल पहले उनके और श्रीसंत से जुड़े एक पुराने वीडियो को जारी करने पर अपनी राय रखी है।
प्रश्न: शुभमन गिल को वनडे कप्तान नियुक्त किया गया। क्या यह सही कदम था? क्या रोहित को अपनी भूमिका में और समय मिलना चाहिए था?