Kolkata: Day 3 of the First Test Match Between India and South Africa (Image Source: IANS)
First Test Match Between India: साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में खेले गए 'लो स्कोरिंग' मुकाबले में भारत के खिलाफ 30 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा के मुताबिक मैच बेहद रोमांचक था और खुशकिस्मती से चीजें अच्छी रहीं।
जीत के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा, "यह मैच बहुत रोमांचक था। आप इस तरह के मुकाबलों का हिस्सा बनना चाहते हैं और निश्चित रूप से परिणाम को सही पक्ष में चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने जितना हो सके अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश की। हमें पता था कि बल्लेबाजी मुश्किल होगी। यह हमारे लिए मुश्किल थी, लेकिन हमें जो भी मौका मिला उसका फायदा उठाना था। मुझे लगता है कि हमने वो खूबसूरती से किया।"