ऑलराउंडर एलिस कैप्सी को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला टी20 टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की टीम 24 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले इस दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। साथ ही, इसके बाद चार दिवसीय टेस्ट मैच भी खेला जाएगा
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि 20 वर्षीय एलिस अब टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगी क्योंकि टीम में कुछ मामूली चोट की समस्या है। इसमें बताया गया है कि एलिस, जो मौजूदा महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रही हैं, सोमवार को दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगी।
एलिस को इस साल की महिला टी20 विश्व कप में तीन पारियों में खराब फॉर्म के कारण टी20 टीम से बाहर रखा गया था, जहां इंग्लैंड को ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह ऑलराउंडर पैगे स्कोल्फील्ड को टी20 टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने आयरलैंड में द्विपक्षीय सीरीज में सीनियर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।