महिला प्रीमियर लीग 2026 में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल अकेडमी में खेले जाएंगे।
यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मैच शाम 3 बजे से खेला जाएगा। टॉस 2:30 पर होगा। यूपी और गुजरात दोनों टीमें नीलामी के बाद नई टीम के साथ उतर रही हैं। पिछले तीन सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन साधारण रहा है। दोनों टीमें फाइनल में कभी जगह नहीं बना सकी हैं।
यूपी वॉरियर्ज नए कप्तान मेग लैनिंग के साथ उतर रही है। लैनिंग पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान रहीं और तीनों ही सीजन में दिल्ली फाइनल खेली थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। नई टीम के साथ लैनिंग एक बार फिर सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेंगी। दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी जिसे यूपी ने आरटीएम का इस्तेमाल कर खरीदा था।