महिला प्रीमियर लीग 2026 में शनिवार को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मैच नवी मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएंगे। यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग के पास गुजरात के खिलाफ मैच में एक खास क्लब में शामिल होने का मौका है।
मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती तीनों सीजन (2023-2025) दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलीं हैं। नीलामी के बाद इस सीजन में वह यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा हैं। लैनिंग की कप्तानी और बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए यूपी ने भी उन्हें कप्तान बनाया है। लैनिंग यूपी की कप्तान के तौर पर शनिवार को जब गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरेंगी तो एक खास क्लब में शामिल होने का उनके पास मौका होगा।
पिछले तीन सीजन में लैनिंग ने 27 मैचों की 27 पारियों में 9 अर्धशतक की मदद से 952 रन बनाए हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में अगर वह 48 या उससे अधिक रन बनाती हैं, तो उनके लीग में 1,000 रन पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाली वह लीग की दूसरी बल्लेबाज बन सकती हैं। लैनिंग पारी की शुरुआत करती हैं, इसलिए उनके पास 1,000 रन के आंकड़े को छूने का पूरा मौका होगा।