महिला वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर ग्रेस हैरिस, इस खिलाड़ी को मिली जगह (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस आईसीसी महिला विश्व कप टीम से बाहर हो गई हैं। ग्रेस हैरिस को पिंडली में चोट के बाद टूर्नामेंट से हटना पड़ा है। उनके स्थान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हीदर ग्राहम को टीम में शामिल किया।
ग्रेस हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी फॉर्मेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पहली बार वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार भी उनका सपना पूरा नहीं हो सका।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली। हैरिस को शुरुआती दो मुकाबलों में मौका नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में चुना गया। दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान ग्रेस हैरिस की पिंडली में खिंचाव आ गया। हैरिस मार्च 2024 के बाद पहली बार वनडे मैच में उतरी थीं।