महिला विश्व कप: मुनीबा अली को रन आउट दिए जाने के तरीके पर पाकिस्तान की कप्तान ने उठाए सवाल (Image Source: IANS)
महिला वनडे विश्व कप में रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला।पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गईं।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर घटी। क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गईं, क्योंकि भारत ने बाद में रीप्ले में तीन रेड कार्ड दिखाए जाने के बावजूद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया, लेकिन मुनीबा अपनी क्रीज से बाहर निकल गईं। इसी बीच दीप्ति शर्मा ने सीधा थ्रो स्टंप्स पर किया। तीसरे अंपायर ने मुनीबा को आउट करार दिया।
इस फैसले पर काफी हंगामा हुआ, जहां मुनीबा पास में खड़ी थीं और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना चौथे अंपायर से बात करती नजर आईं। मुनीबा को आउट दिए जाने के तरीके से पाकिस्तान टीम निराश दिखी।