Visakhapatnam: ICC Women's World Cup : India vs Australia (Image Source: IANS)
ICC Women: महिला विश्व कप 2025 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है। कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो गई हैं। हीली ने शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिंडली में मामूली खिंचाव महसूस किया था।
अगर एलिसा हीली 25 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले ठीक नहीं हो पाती हैं, तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम ग्रुप चरण के मुकाबले से भी बाहर रह सकती हैं। उनकी गैरमौजूदगी में उप-कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगी।
हीली की अनुपस्थिति में बेथ मूनी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी। इस बीच जॉर्जिया वोल के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है।