WPL 2024: I really hope that we get a lot of positive results this time, says Gujarat Giants’ Sneh R (Image Source: IANS)
Gujarat Giants: चाहे बात घरेलू क्रिकेट की हो या विदेशों में जाकर टी20 लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलनी की। हर क्षेत्र में भारतीय महिला क्रिकेटरों ने अपनी छाप छोड़ी है। इसलिए, लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की तर्ज पर पिछले साल भारत में महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई जिसे भारतीय फैंस का भी सपोर्ट मिला।
एक बार फिर मंच सज चुका है और शुक्रवार से टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आगाज हो रहा है। इस बीच भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को पूरी उम्मीद है कि इस बार लीग को पहले से भी ज्यादा सपोर्ट और फैंस का प्यार मिलेगा।
मैदान पर भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा अपनी टीम के लिए विकेट लेने और रन बनाने के प्रति गंभीर नजर आती हैं। लेकिन मैदान के बाहर, वह काफी 'कूल' रहना पंसद करती हैं।