Advertisement

SA vs PAK 2nd Test: केपटाउन टेस्ट पर साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा, 615 रनों के जवाब में पाकिस्तान की हालत खस्ता

साउथ अफ्रीकी टीम ने केपटाउन टेस्ट में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। दूसरे दिन ऑलआउट होने से पहले अफ्रीकी टीम ने 615 रन बनाए जवाब में पाकिस्तान ने सिर्प 64 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए।

Advertisement
SA vs PAK 2nd Test: केपटाउन टेस्ट hj साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा, 615 रनों के जवाब में पाकिस्तान की ह
SA vs PAK 2nd Test: केपटाउन टेस्ट hj साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा, 615 रनों के जवाब में पाकिस्तान की ह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 05, 2025 • 05:12 AM

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखा। अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 615 रन बनाए और दूसरे दिन स्टंप तक मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया। 615 रनों के जवाब में पाकिस्तान दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 551 रन से पीछे था और अपनी पहली पारी में 64/3 पर संघर्ष कर रहा था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 05, 2025 • 05:12 AM

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे दिन रयान रिकेल्टन स्टार रहे। साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार इस फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे रिकेल्टन के करियर का ये पहला दोहरा शतक है। हालांकि, वो न्यूलैंड्स में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर से चूक गए लेकिन उनकी 259 रन की पारी ने अफ्रीकी टीम को मैच में बहुत आगे कर दिया। 

Trending

रिकेल्टन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिने ने भी अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया और आक्रामक 105 रन बनाए। मार्को जेनसन ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए महज 42 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने एक बार फिर गेंद से कमाल दिखाया और तीन विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मेहमान टीम की परेशानी बल्ले से भी जारी रही। सैम अयूब के चोटिल होने के कारण पहले से ही एक खिलाड़ी की कमी से जूझ रही शान मसूद की टीम की शुरुआत खराब रही। जेनसन ने अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद गुलाम को जल्दी-जल्दी आउट किया, जबकि कगिसो रबाडा ने सऊद शकील को शून्य पर आउट किया। शुरुआती तीन विकेट जल्दी आउट होने से पाकिस्तान का स्कोर 20/3 हो गया। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग कर रहे बाबर आजम ने स्टंप्स से पहले मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर कुछ स्थिरता प्रदान की। अब तीसरे दिन पाकिस्तान को संकट से उबारने की जिम्मेदारी इसी जोड़ी पर होगी। 

Advertisement

Advertisement