भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य है लेकिन ये आसान नहीं होगा क्योंकि तीसरे दिन लंच ब्रेक तक उन्होंने 3 विकेट सिर्फ 71 रन पर गंवा दिए हैं और अभी भी जीत के लिए उन्हें 91 रनों की दरकार है। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के विकेट गंवाए।
भारत के लिए ये तीनों ही विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए और तीनों में से स्टीव स्मिथ का विकेट काफी शानदार गेंद पर आया। स्मिथ का विकेट ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में गिरा जब ओवर की आखिरी गेंद पर वो चौंक गए। कृष्णा की इस गेंद ने पड़ने के बाद काफी उछाल लिया जिसकी स्मिथ ने उम्मीद नहीं की थी।
स्मिथ को इस गेंद पर बल्ला लगाना ही पड़ा और गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद गली की तरफ चली गई जहां यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार कैच पक़ड़कर स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्मिथ के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Steve Smith gets caught just one run away from joining the 10,000 runs club #AUSvIND pic.twitter.com/ceKcfliOIO
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2025