VIDEO: मिचेल सैंटनर ने दिलाई जोंटी रोड्स की याद, चीते जैसी फुर्ती से किया रनआउट
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीचे खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान मिचेल सैंटनर ने एक ऐसे रनआउट को अंज़ाम दिया जिसनें फैंस को जोंटी रोड्स की याद दिला दी।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद अब इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं। पहला मैच बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जा रहा है जहां घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए एक समय श्रीलंका को 23-4 पर समेट दिया।
अविष्का फर्नांडो ने केवल 63 गेंदों पर 56 रन बनाकर संघर्ष दिखाया, जबकि निसांका, कुसल मेंडिस और असलांका जैसे बल्लेबाज कीवी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके। इससे भी बदतर बात यह रही कि कामिंदु मेंडिस को मिचेल सेंटनर ने शानदार प्रयास करते हुए रन आउट कर दिया। कामिंदु मेंडिस के इस रनआउट ने फैंस को जोंटी रोड्स की याद भी दिला दी।
Trending
ये रनआउट नौवें ओवर की अंतिम गेंद पर देखने को मिला। मेंडिस ने इस गेंद पर ऑफ साइड की तरफ नरम हाथों से डिफेंड किया और एक रन चुराने की कोशिश की। हालांकि, एक्स्ट्रा कवर पर मिचेल सेंटनर गेंद की ओर दौड़े और एक हाथ से अंडर-आर्म थ्रो मारकर स्टंप्स को हिट कर दिया जिससे मेंडिस को पवेलियन जाना पड़ा। इस रन आउट ने फैंस के लिए पुराने जोंटी रोड्स की यादें ताजा कर दीं और सेंटनर ने एक बार फिर दिखाया कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक क्यों हैं।
Mitchell Santner! The skipper sharp in the field to run-out the dangerous Kamindu Mendis. Sri Lanka three down inside 10 overs LIVE and free in NZ on TVNZ DUKE and TVNZ+ #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/ruojQv02GB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 4, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सैंटनर इस समय न्यूजीलैंड के स्थायी व्हाइट-बॉल कप्तान हैं। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ ये सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और ये देखना दिलचस्प होगा कि टी-20 सीरीज गंवाने के बाद वो वनडे सीरीज में किस तरह से वापसी करते हैं। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने 41.3 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए थे।