WPL 2024: With wrong-un and clear goals, UP Warriorz’ Parshavi Chopra eyes seizing her chances (Image Source: IANS)
UP Warriorz: भारतीय महिला क्रिकेट के लिए पार्श्वी चोपड़ा एक फ्यूचर स्टार हैं। जब उनकी गेंद सही टप्पे पर पड़ती है तो बल्लेबाज के पास उसका कोई जवाब नहीं होता।
पार्श्वी ने अपनी घूमती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। चाहे अंडर-19 वर्ल्ड कप हो या महिला प्रीमियर लीग, इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को अपनी गुगली के जाल में फंसाकर खूब नाच नचाया है।
वैसे तो इस गेंदबाज के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। मगर अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही पार्श्वी चोपड़ा ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी है।