Premier League: गुजरात जायंट्स ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के नौवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। गुजरात जायंट्स की अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज शिवानी सिंह को लीग में डेब्यू का मौका मिला है।
इस सीजन आरसीबी ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि गुजरात जायंट्स ने 3 में से 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के पास चार-चार प्वाइंट्स हैं। ऐसे में जीत उन्हें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा देगी।
टॉस जीतने के बाद, गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया कि शिवानी, आयुषी सोनी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि प्रोसेस के मामले में हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है। पिछले कुछ मुकाबलों में, यह दिखा है कि यह एक इस्तेमाल किया हुआ विकेट है। हार्ड बॉल से स्पिनर्स को भी थोड़ा फायदा होता है। हमारे बॉलिंग ग्रुप को शुरुआती विकेट लेकर उन्हें चेज किए जा सकने वाले टोटल तक रोकना होगा। इस ग्राउंड पर डिफेंड करना काफी मुश्किल है, इसलिए आखिर में हम उन्हें जितना हो सके कम स्कोर पर रोकना चाहते हैं।"