Vadodara: Women’s Premier League 2026 – DCW vs MIW (Image Source: IANS)
Premier League: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने मंगलवार को बीसीए स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को 7 विकेट से मात दी। यह डीसी की सीजन में दूसरी जीत रही, जबकि एमआई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस 6 में से 4 मुकाबले गंवाने के बावजूद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, जबकि डीसी ने 5 में से 2 मैच जीतकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, शेष चारों टीमें इस रेस में बनी हुई हैं।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए।