केएससीए अध्यक्ष बनने के बाद बीदर पहुंचे वेंकटेश प्रसाद का युवा क्रिकेटरों ने किया स्वागत (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद हाल ही में कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। राज्य क्रिकेट के शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद वेंकटेश प्रसाद बीदर पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की।
वेंकटेश प्रसाद का बीदर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल और गुलदस्ता भेंट किया गया। वेंकटेश प्रसाद के स्वागत में स्थानीय क्रिकेट अकादमियों के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अपने स्वागत से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने युवा क्रिकेटरों से बातचीत की और उन्हें ऑटोग्राफ दिए। साथ ही उन्हें क्रिकेट के विशेष गुर बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।