Zimbabwe appoint Sikandar Raza as new T20I captain in a bid to clinch 2024 Men’s T20 WC spot (Image Source: IANS)
Sikandar Raza:

हरारे, 9 दिसंबर (आईएएनएस) जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा और आयरलैंड के खिलाड़ी कर्टिस कैंपर और जोश लिटिल पर गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच पहले टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।