Advertisement
Advertisement
Advertisement

टॉप 10 में होना हैरानी भरा- स्टुअर्ट बिन्नी

अनिल कुंबले के 21 वर्ष पुराने रिकार्ड तोड़कर गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में शीर्ष दस में शामिल हुए भारतीय हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन (चार रन देकर छह विकेट) में तेज गेंदबाजी के अनुकूल

Advertisement
Struart Binny
Struart Binny ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 12:57 PM

मीरपुर/ नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। अनिल कुंबले के 21 वर्ष पुराने रिकार्ड तोड़कर गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में शीर्ष दस में शामिल हुए भारतीय हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन (चार रन देकर छह विकेट) में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात ने मदद की ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 12:57 PM

बिन्नी के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने महज 105 रन बनाने के बावजूद मैच जीतकर श्रृंखला में 2–0 से बढत बना ली । बिन्नी ने कहा, मेरी ताकत विकेट पर गेंद डालकर और स्विंग कराना है । यहां हालात मेरे अनुकूल थे । वैसे दुनिया के शीर्ष दस गेंदबाजों में शुमार होना हैरानी की बात है।

Trending

बिन्नी ने कुंबले का 1993 में बनाया रिकार्ड तोड़ा जब हीरो कप फाइनल में उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिये थे। बिन्नी ने कहा कि टीम को बांग्लादेश को सस्ते में आउट करने का यकीन था। उन्होंने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि हम खेल से बाहर हैं।

पारी खत्म होने के बाद हालांकि हम अपनी बल्लेबाजी से दुखी थे । उसने कहा, लेकिन हमने ब्रेक में आपस में बात की और बाद में अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह हमें बल्लेबाजी में मुश्किल आई, वही हालात उनके लिये भी थे। ऐसे में कुछ विकेट जल्दी लेकर दबाव बनाना आसान था और हमने वही किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement