Stuart Broad (Twitter)
मैनचेस्टर, 26 जुलाई| इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को मैच पर स्थिति मजबूती कर ली है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम पर 182 रनों की बढ़त ले ली। पहली पारी में 369 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड के छह विकेटों केदम पर विंडीज को उसकी पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर दिया।
दूसरी पारी में वह 172 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। भोजनकाल की घोषणा तक उसने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं।
डॉब सिब्ले आठ और रोरी बर्न्स दो रन बनाकर खेल रहे हैं।