स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, इस दशक में 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने
सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विश्व लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह मील का पत्थर छुआ
सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विश्व लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह मील का पत्थर छुआ है। ब्रॉड ने यहां के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया।
ब्रॉड ने मेजबान कप्तान फाफ दू प्लेसिस को 29 रनों पर आउट करते हुए खुद को इस क्लब में शामिल किया।
Trending
ब्रॉड और एंडरसन के बाद आस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लॉयन ने इस दशक में अब तक कुल 376 विकेट लिए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम 363 विकेट हैं।
भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस दशक में 362 विकेट अपने नाम किए हैं।