ऋषभ पंत को आउट करने के बाद बयानबाजी करने पर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड को आईसीसी ने सुनाई सख्त सजा
22 अगस्त। जसप्रीत बुमराह (85 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 311 रन पर इंग्लैंड के नौ विकेट कर दिए हैं। इंग्लैंड
22 अगस्त। जसप्रीत बुमराह (85 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 311 रन पर इंग्लैंड के नौ विकेट कर दिए हैं। इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 210 रन और बनाने हैं जबकि भारतीय टीम शानदार जीत दर्ज करने से मात्र एक विकेट दूर है। स्कोरकार्ड
स्टंप्स के समय राशिद 55 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन और जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके के दम पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
Trending
चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के लिए एक बुरी खबर सामने आई। गौरतलब है कि स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने ऋषभ पंत को आउट किया था लेकिन पंत को आउट करने के बाद वो बेवजह भिड़ गए थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जिसके बाद आईसीसी ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के खिलाफ इस हरकत पर सख्त कदम उठाया और आचार संहिता के नियम 2.1.7 का उल्लंघन करने के कारण उनपर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है और साथ ही 1 डिमेरिट अंक का चार्ज लगाया गया है।