Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं : एलिस्टर कुक

कार्डिफ, 13 जुलाई -   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्डिफ में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने अपनी टीम के किसी एक खिलाड़ी को विशेष श्रेय तो

Advertisement
Stuart Broad against Australia in Ashes 2015
Stuart Broad against Australia in Ashes 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 13, 2015 • 07:50 AM

कार्डिफ, 13 जुलाई -   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्डिफ में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिली शानदार जीत के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने अपनी टीम के किसी एक खिलाड़ी को विशेष श्रेय तो नहीं दिया है, लेकिन रविवार को उन्होंने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जरूर सराहना की। कार्डिफ टेस्ट में चौथी पारी में 412 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ब्रॉड ने 39 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम 169 रन से मैच हार गई थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 13, 2015 • 07:50 AM

ब्रॉड ने दूसरी पारी में क्रिस रोजर्स, स्टीव स्मिथ और कप्तान माइकल क्लार्क के अहम विकेट लिए थे जबकि पूरे मैच में उनके हिस्से पांच विकेट आए ।

Trending

इंग्लैंड क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट पर रविवार को एलिस्टर कुक के हवाले से कहा गया है, ब्रॉड अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट चुका है और यह उसकी वास्तविक क्षमता है। उसने काफी कम रन दिए और तीन विकेट चटकाए जो कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीढ़ थे।"

कुक ने कहा, "क्षेत्ररक्षण या गेंदबाजी प्रदर्शन के आधार पर किसी एक खिलाड़ी को श्रेय देना गलत होगा। सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने मिले सारे कैच लपके, जिसे हम काफी समय से नहीं कर पा रहे थे। हमने वास्तव में कुछ जबरदस्त कैच लपके।"

(एजेंसी की मदद से)

Advertisement

TAGS
Advertisement