Cricket Image for Stuart Broad Took A Pinch At Sandpaper Gate Said More Information Can Be Found Fro (Stuart Broad (Image Source: Google))
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर संन्यास लेने के बाद अगर किताब लिखते हैं तो उसे पढ़ना रोचक होगा क्योंकि उसमें 2018 बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर और अधिक जानकारी मिलेगी।
ब्रॉड ने क्रिकइंफो से कहा, "मैंने डेविड वार्नर के एजेंट से भी काफी कुछ सुना है। यह देखना रोचक होगा कि डेविड वार्नर जब क्रिकेट से संन्यास लेते हैं और किताब लिखते हैं, तो उस किताब में क्या कुछ लिखते हैं।"
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बैनक्रॉफ्ट ने हाल में कहा था कि साउथ अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना के बारे में खिलाड़ियों को पहले से ही जानकारी थी। 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन टेस्ट के दौरान बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट कैमरे में गेंद से छेड़खानी करते हुए पकड़े गए थे।