भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Source: Indian Express)
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया औऱ तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने शुक्रवार (31 अगस्त) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। 38 वर्षीय बद्रीनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के हेडक्वार्टर में प्रैस कॉफ्रेंस बुलाकर संन्यास की जानकारी दी।
बद्रीनाथ ने भारत के लिए 2010 और 2011 में 10 इंटरनेशनल मैच खेले थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जमाया। लेकिन अगली तीन पारियों में वह फ्लॉप रहे। जिसके चलते उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं मिला। उन्होंने दो टेस्ट के अलावा, सात वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS