टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास, बनाए हैं 10000 से ज्यादा रन
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया औऱ तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने शुक्रवार (31 अगस्त) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। 38 वर्षीय बद्रीनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के हेडक्वार्टर में प्रैस कॉफ्रेंस बुलाकर संन्यास की
1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया औऱ तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने शुक्रवार (31 अगस्त) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। 38 वर्षीय बद्रीनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के हेडक्वार्टर में प्रैस कॉफ्रेंस बुलाकर संन्यास की जानकारी दी।
बद्रीनाथ ने भारत के लिए 2010 और 2011 में 10 इंटरनेशनल मैच खेले थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जमाया। लेकिन अगली तीन पारियों में वह फ्लॉप रहे। जिसके चलते उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं मिला। उन्होंने दो टेस्ट के अलावा, सात वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बद्रीनाथ 14 साल तक तमिलनाडु के लिए खेले। इसके बाद वह विदर्भ के कप्तान भी रहे और एक साल हैदराबाद के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेले। इस दौरान खेले गए 145 मैचों में उन्होंने 54.49 की औसत से 10245 रन बनाए, जिसमें 32 शतक शामिल थे।
बद्रीनाथ आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। उन्होंने चेन्नई के लिए 95 मैचों में 1441 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं।