आगामी आईपीएल 2024 सीज़न की शुरुआत से पहले सभी स्टार खिलाड़ी ऐड के शूट में व्यस्त हैं और विज्ञापनों की इस कड़ी में एक नया ऐड सामने आया है जिसमें केएल राहुल को रोहित शर्मा और उनके ससुर सुनील शेट्टी द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। आईपीएल के आधिकारिक प्रायोजकों में से एक, ड्रीम 11 के लेटेस्ट ऐड में, बॉलीवुड एक्टर और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी अपने दामाद की ही बेज्ज़ती कर देते हैं।
इस वीडियो की शुरुआत में राहुल को एक टेबल के पास जाते देखा जा सकता है जहां रोहित और शेट्टी बैठे हैं। जब राहुल इन दोनों को जॉइन करने के लिए बैठने लगते हैं तभी रोहित उन्हें रोकते हुए कहते हैं कि उनका और सुनील शेट्टी का फैमिली डिनर चल रहा है। रोहित की ये बात सुनकर राहुल असहाय नजर आते हैं और वो अपने ससुर और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की ओर मुड़कर उन्हें पापा बोलते हैं।
तभी सुनील शेट्टी भी अपने दामाद को ट्रोल करते हुए कह देते हैं कि जब तक टूर्नामेंट चल रहा है तब तक शर्मा जी का बेटा ही उनका बेटा होगा। फिलहाल इस तिकड़ी का ये मज़ेदार ऐड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। केएल राहुल ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए कहा है कि वो रोहित शर्मा से इसका बदला जरूर लेंगे।
Yeh Sharma ji ka beta yahan bhi sab le gaya! Iska badla toh main zaroor lunga @ImRo45!
— K L Rahul (@klrahul) March 20, 2024
.
.#Ad #Dream11 #TeamSeBadaKuchNahi pic.twitter.com/cvSSA55g3B