Advertisement

WATCH: सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल की कर दी 'बेज्ज़ती', रोहित को बना लिया अपना बेटा

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने दामाद केएल राहुल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 20, 2024 • 16:30 PM
WATCH: सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल की कर दी 'बेज्ज़ती', रोहित को बना लिया अपना बेटा
WATCH: सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल की कर दी 'बेज्ज़ती', रोहित को बना लिया अपना बेटा (Image Source: Google)
Advertisement

आगामी आईपीएल 2024 सीज़न की शुरुआत से पहले सभी स्टार खिलाड़ी ऐड के शूट में व्यस्त हैं और विज्ञापनों की इस कड़ी में एक नया ऐड सामने आया है जिसमें केएल राहुल को रोहित शर्मा और उनके ससुर सुनील शेट्टी द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। आईपीएल के आधिकारिक प्रायोजकों में से एक, ड्रीम 11 के लेटेस्ट ऐड में, बॉलीवुड एक्टर और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी अपने दामाद की ही बेज्ज़ती कर देते हैं।

इस वीडियो की शुरुआत में राहुल को एक टेबल के पास जाते देखा जा सकता है जहां रोहित और शेट्टी बैठे हैं। जब राहुल इन दोनों को जॉइन करने के लिए बैठने लगते हैं तभी रोहित उन्हें रोकते हुए कहते हैं कि उनका और सुनील शेट्टी का फैमिली डिनर चल रहा है। रोहित की ये बात सुनकर राहुल असहाय नजर आते हैं और वो अपने ससुर और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की ओर मुड़कर उन्हें पापा बोलते हैं।

Trending


तभी सुनील शेट्टी भी अपने दामाद को ट्रोल करते हुए कह देते हैं कि जब तक टूर्नामेंट चल रहा है तब तक शर्मा जी का बेटा ही उनका बेटा होगा। फिलहाल इस तिकड़ी का ये मज़ेदार ऐड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। केएल राहुल ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए कहा है कि वो रोहित शर्मा से इसका बदला जरूर लेंगे।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की इस सीज़न में एलएसजी और एमआई के लिए नई भूमिकाएं होंगी। खबरों की मानें तो राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे, जबकि देवदत्त पडिक्कल को क्विंटन डी कॉक के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने की उम्मीद है। दूसरी ओर, रोहित को मुंबई ने कप्तानी से मुक्त कर दिया है और हार्दिक पांड्या कप्तानी संभाल रहे हैं। एमआई अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी जबकि एलएसजी उसी दिन राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement