Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के एक कैच की अपील पर गावस्कर ने जतायी गहरी नाराजगी

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों की एक

Advertisement
Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:12 AM

सिडनी/ नई दिल्ली, 10 जनवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों की एक कैच की अपील पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कमेंट्री के दौरान कह डाला, कुछ तो शर्म करो।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:12 AM

मामला भारत की पारी के अंतिम घंटे का है। अनिवार्य ओवरों का पहला ओवर फेंका जा रहा था। गेंद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के हाथ में थी और सामने थे रविचंद्रन अश्विन। भारत का स्कोर उस समय छह विकेट पर 216 रन था और भारत मैच बचाने के लिये संघर्ष कर रहा था।

Trending

कमेंट्री बॉक्स में भारत के दो दिग्गज गावस्कर और सौरव गांगुली उस समय हिंदी में कमेंट्री कर रहे थे। पारी के 76वें ओवर में लियोन की पांचवीं गेंद अश्विन के बल्ले से लगकर सिली प्वांइट तक गई जहां शान मार्श ने टप्पा पड़ने के बाद गेंद लपकते हुए कैच की अपील कर डाली।

अंपायर कुमार धर्मसेना ने तुरंत अपील को खारिज कर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और अन्य नजदीकी फील्डर कैच के लिये अपील करने लगे। यह देखकर धर्मसेना दूसरे अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो के पास गए और उसके बाद उन्होंने तीसरे अंपायर की ओर इशारा किया। एक्शन रिप्ले में साफ था कि गेंद मार्श के हाथों में आने से पहले टप्पा खा चुकी थी।

गावस्कर और गांगुली दोनों ने ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की दोबारा अपील करने की हरकत पर गहरी नाराजगी जताई। गावस्कर तो यह तक कह बैठे कि कुछ तो शर्म करो। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो गलत है उसे आप सही करने की कोशिश करें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement