Sunil Gavaskar (Image Source: Google)
नई दिल्ली, 01 फरवरी (CRICKETNMORE)। आस्ट्रेलिया में तीन टीमों की एकदिवसीय श्रृंखला में एक भी मैच न जीत पाने से पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर भारतीय बल्लेबाजों से काफी नाराज़ हैं।
भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिये उन्होंने सीधे तौर पर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि भारतीय बल्लेबाज आगे बढ़कर कमान संभालने की बजाये दूसरी और से खेलना चाहते हैं।
उन्होंने बल्लेबाजों को भगौड़ा करार दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी पहले तो आगे बढ़कर कमान नही संभालते और बाद में जल्दी से कोई तेज शॉट लगा हारकर वापिस लौटने में लगे रहते हैं।