कमेंट्री बॉक्स में अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले सुनील गावस्कर ने लोगों के हंसाने के प्रयास में कुछ अनुचित कमेंट कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के मुख से वेस्टइंडीज और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की पत्नी पर किया गया कमेंट सुर्खियों में है और लोग गावस्कर के इस कमेंट के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शिमरोन हेटमायर क्रीज पर पहुंचे। हेटमायर की नजरें आर आर को रन-चेज में विपक्षी टीम से आगे ले जाने पर टिकी थीं। जैसे ही वह क्रीज पर पहली गेंद खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे थे गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स से अजीब कमेंट किया।
सुनील गावस्कर ने कहा, 'बड़ा सवाल ये है कि शिमरोन हेटमायर की पत्नी ने अभी-अभी डिलीवरी की है, क्या अब शिमरोन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के लिए डिलीवरी करेंगे?'सुनील गावस्कर के अजीब कमेंट के बाद कमेंट्री बॉक्स के पीछे से हंसी की आवाज सुनाई दी। जैसा कि टेलीविजन पर सुना गया और कुछ ही देर में ये बात वायरल हो गई।