भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को एक साथ बल्लेबाज़ी करता देखना चाहते हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर यह दोनों खिलाड़ी एक साथ भारतीय टीम के लिए 6 ओवर खेलेंगे तो वह 100 से 120 रन आराम से बना सकते हैं।
सुनील गावस्कर बोले, 'मुझे लगता है कि उन्हें पांचवें और छठे नंबर पर खेलना चाहिए। जरा सोचिए, अगर भारत के लिए हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत पांचवें ओर छठे नबंर पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो यह 14 से 20वें ओवर में काफी विस्फोटक जोड़ी हो सकती है। 6 ओवर के अंदर, आप उनसे 100-120 रनों की उम्मीद कर सकते हो।'
दिग्गज बल्लेबाज़ अपनी बात आगे रखते हुए बोले, 'वह दोनों ऐसा करने में सक्षम हैं। यह एक रोमांचक पहलू हो सकता है। मैं ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का एक साथ नंबर पांच और छह पर बल्लेबाज़ करते देखने का इंतजार कर रहा हूं।' बता दें कि सुनील गावस्कर आईपीएल में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे जिस वज़ह से उन्होंने हार्दिक पांड्या को काफी हाई रेट किया है।