नीतीश राणा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल 2021 में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रही है। ऐसे में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोलकाता को नई ओपनिंग जोड़ी इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। गावस्कर ने अनुसार केकेआर को अब ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी और सुनील नारायण कौ सौंपनी चाहिए।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, नीतीश राणा केकेआर के लिए बहुत सफल रहे हैं, वह नंबरर 3 पर बल्लेबाजी करते थे। इसलिए अगर राहुल त्रिपाठी बैटिंग की शुरूआत करते हैं, जो वह इससे पहले अपनी बाकी फ्रेंचाइजी के लिए करते थे। शायद इससे वह और अच्छा प्रदर्शन करें।”
गावस्कर ने कहा, “ मुझे लगता है कि केकेआर को इस बारे में सोचना होगा कि सुनील नारायण को शुमभन गिल या फिर राहुल त्रिपाठी के साथ ओपनिंग की करानी होगी। गिल भी संघर्ष कर रहे हैं इलसिए त्रिपाठी को सुनील नारायण के साथ मिलकर ओपन करना चाहिए।”