Sunil Narine is still not ready to make international comeback: Kieron Pollard (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में टीम में सुनील नरेन को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद है।
सुनील नरेन ने साल 2019 में भारत के खिलाफ अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज की टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जब टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड से नरेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो अभी अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर संतुष्ट नहीं है और वो उन्हें अभी और समय लग सकता है।
आगे बात करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि सुनील नरेन ने कहा था कि आईपीएल के 14वें सीजन के खत्म होने के बाद वो वेस्टइंडीज के लिए वापसी कर लेंगे लेकिन कोरोने की वजह से आईपीएल स्थगित हो गया और अब नरेन को कुछ और महीने लग सकते हैं।