केकेआर और आरसीबी के बीच शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए हैं। इसका मतलब ये है कि केकेआर को दूसरे क्वालिफायर में पहुंचने के लिए 139 रन की जरूरत होगी।
आरसीबी की पारी की बात करें तो एक समय विराट कोहली की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन सुनील नारायण ने अचानक से पूरा मैच पलटकर रख दिया। नारायण ने आरसीबी की कमर तोड़ते हुए चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। इन चार में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स के विकेट भी शामिल हैं।
नारायण ने सबसे पहले एस भरत को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराया और इसके बाद उन्होंने आरसीबी की त्रिमूर्ति विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजकर केकेआर को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। नारायण ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट झटके।