KKR vs PBKS: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में टिम सेफर्ट को मौका दिया। टिम सेफर्ट पिछले साल से केकेआर टीम से जुड़े हैं लेकिन उन्हें आज के मैच से पहले एक भी मैच में केकेआर ने खेलने का मौका नहीं दिया था।
केकेआर की तरफ से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन बाहर हुए और कोलकाता ने टिम सेफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया। टिम सेफर्ट को ब्रैंडन मैक्कुलम ने डेब्यू कैप दी वहीं डेब्यू कैप मिलने पर टिम सेफर्ट को थोड़ा इमोशनल देखा गया था। टिम सेफर्ट इमोशनल थे लेकिन उनकी टीम के साथी खिलाड़ी सुनील नारायण आए और उनके साथ मस्ती कर ली।
सुनील नारायण ने मजाकिया अंदाज में टिम सेफर्ट के आंसूओं को पोछने की कोशिश की। टिम सेफर्ट कुछ कह पाते कि इससे पहले सुनील नारायण आए और उनसे मजा लेकर चले गए। टिम सेफर्ट को देखकर एक कहावत याद आती है, 'आंसू आए तो खुद पोछ लेना, हम आएंगे तो सौदा कर लेंगे।'
— pant shirt fc (@pant_fc) October 1, 2021