Sunrisers Eastern Cape beat Pretoria Capitals, emerge champions of inaugural SA20 (Photo credit: SA2 (Image Source: IANS)
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर पहले एसए20 का खिताब जीता।
सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स पर चार विकेट से आसान जीत हासिल की। स्पिनर रोएलोफ वैन मेर्वे ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 31 रन देकर चार विकेट झटके।
प्रिटोरिया ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी जोड़ी सॉल्ट और कुशल मेंडिस ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, प्रिटोरियस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में मेंडिस के रूप में टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। मेंडिस ने इस दौरान 21 रन की पारी खेली और बार्टमैन की गेंद पर मार्करम को कैच थमा बैठे। मेंडिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 21 रन से ज्यादा नहीं बना पाया।