सनराइजर्स हैदाराबाद ()
29 मार्च, (CRICKETNMORE)। गेंद से छेड़खानी के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया। इसके चलते ही वह आईपीएल 2018 से भी बाहर हो गए हैं।
वॉर्नर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे। उनके बाहर होने के बाद केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। लेकिन बतौर खिलाड़ी उनकी जगह भरने के लिए हैदराबाद की टीम श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज कुशल परेरा को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है।
श्रीलंका के एक वरिष्ठ पत्रकार ने खुलासा किया है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने बैन हुए वॉर्नर की जगह लेने के लिए कुशल परेरा से संपर्क किया है। लेकिन डील फाइनल होना अभी बाकी है। खबरों के अनुसार हैदराबाद के सीनियर अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है।