Jonny Bairstow and David Warner (Image Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद को अभी तक आईपीएल-13 में वो शुरुआत नहीं मिली थी जिसकी उसे जरूरत थी लेकिन गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उसकी जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वॉर्नर (52) की सालमी जोड़ी ने उसे शतकीय शुरुआत देते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा है।
अभी तक यह दोनों तूफानी बल्लेबाज शांत थे। दोनों के हिस्से कोई बड़ी पारी नहीं थे। टीम को खासकर इन दोनों के संयुक्त प्रदर्शन का इंतजार था जो पंजाब के सामने देखने को मिला जिसके बूते टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर में इन दोनों को आउट कर हैदराबाद को रोकने की कोशिश की, हालांकि टीम किसी तरह 200 का आंकड़ा छूने में सफल रही।