Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016: हैदराबाद के खिलाफ कोहली चाहेंगे अच्छी शुरूआत

बेंगलुरू, 11 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। आईपीएल की

Advertisement
आईपीएल 2016: हैदराबाद के खिलाफ कोहली चाहेंगे अच्छी शुरूआत
आईपीएल 2016: हैदराबाद के खिलाफ कोहली चाहेंगे अच्छी शुरूआत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 11, 2016 • 08:02 PM

बेंगलुरू, 11 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। आईपीएल की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार बेंगलोर अभी तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। 2009 और 2011 में वह खिताब के करीब जरूर आई थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी।

कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में उन्होंने 273 रन बनाए थे। वह अपनी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखना चाहेंगे। कोहली के अलावा बेंगलोर की टीम में क्रिसे गेल, अब्राहम डिविलियर्स और शेन वाटसन जैसे बड़े नाम हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का परिणाम बदल सकते हैं।

बेंगलोंर की टीम में इसी सत्र में शामिल हुए वाटसन आईपीएल के इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें टीम ने 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। वाटसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। पिछले आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन फिर भी अपनी प्रतिभा से वह सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे।

टीम को मिशेल स्टार्क की कमी जरूर खलेगी लेकिन न्यूजीलैंड के एडम मिलने के नेतृत्व में टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद का प्रदर्शन बड़े नामों की मौजूदगी के बाद भी अच्छा नहीं रहा है। टीम की कमान संभाल रहे आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की कोशिश नए सिरे से शुरुआत करने की होगी।

टीम को युवराज सिंह की कमी खल सकती है जोकि एड़ी में चोट के बाद टीम से बाहर हैं। टीम की बल्लेबाजी में वार्नर के अलावा शिखर धवन, इयोन मोर्गन, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम हैं।

वहीं गेंदबाजी आक्रमण की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के हाथों में होगी। नेहरा के अलावा भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बाउल्ट उनका साथ देते नजर आंएगे। इनके अलावा बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान के टीम में रहने से गेंदबाजी पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है।

टीमें:

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, याजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, रिकी भुई, ट्रेंट बाउल्ट, मोइसिस हेनरिक, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, मुस्ताफिजुर रहमान, नमन ओझा, करन शर्मा, त्रिमालसेट्टी सुमन, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, अशीष रेड्डी, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, भुवनेश्वर कुमार, इयोन मोर्गन, विजय शंकर, बरिंदर सरन, आदित्य तारे, केन विलियमसन।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 11, 2016 • 08:02 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement